नई दिल्ली: नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) काउंसलिंग का आयोजन करने में बार-बार हो रही देरी के खिलाफ तमाम डॉक्टरों ने हड़ताल करने की घोषणा की है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने 27 नवंबर यानी शनिवार से देशभर में हड़ताल करने की अपील की है।
FORDA ने एक बयान जारी कर बताया कि एसोसिएशन ने देशभर में रेजिडेंट डॉक्टरों से शनिवार से ओपीडी सेवाओं से खुद को दूर करने की घोषणा की है। वहीं, शनिवार से राजधानी दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML), लेडी हार्डिग हॉस्पिटल और VMMC ने भी दिल्ली में ओपीडी बंद करने का एलान कर दिया है।
साथ ही मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल से जुड़ने का फैसला किया है। MAMC RDA के अनुसार, रेजिडेंट डॉक्टर 27 नवंबर यानी शनिवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एकजुटता दिखाने के लिए एमडी ऑफिस के सामने जुटेंगे।अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि हम मरीजों को हुई असुविधा के लिए माफी चाहते हैं, लेकिन जनता की बेहतरी के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं। सरकार से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से लें और NEET PG काउंसलिंग की प्रक्रिया को तेजी से शुरू करें।