दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण (First Phase of Voting) के लिए आज गुजरात की 89 सीटों पर वोटिंग (Voting) हो रही है। दोपहर के 3 बजे तक 48.48% मतदान की खबर है।
पुल हादसे (Morbi Bridge) के कारण चर्चा में आए मोरबी ज़िले की तीन विधानसभा सीटों मोरबी, टंकारा और वांकानेर में भी आज मतदान हो रहा है। इन तीनो सीटों पर अगर पहले के चुनावी हार-जीत का आंकड़ा देखा जाए तो 1962 से लेकर अब तक छह बार भाजपा और पांच बार कांग्रेस ने इन सीटों पर कामयाबी हासिल की है, जबकि दो बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना परचम लहराया है।
गुजरात की 19 ज़िलों में आने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार आज अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। पहले चरण में में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण की कुल 89 सीटों में से वर्तमान में बीजेपी के पास सबसे अधिक 58 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 26, BTP के पास 2 और NCP के पास एक सीट है।
आज जिन विधानसभा सीटों पर खास नजर रहेगी उनमे सूरत की सीटों के इलावा जामनगर, मोरबी, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़ की सीटें शामिल हैं।
गुजरात में 5 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 93 सीटों पर मतदान मे होगा। इन सभी के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव के साथ घोषित किये जाएंगे। गुजरात में में इस बार 4.6 लाख लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे करेंगे।