मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के समीप आज उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में अचानक आग लग गयी। ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थी। घटना के तुरंत बाद ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के समीप उधमपुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन (20848) की दो एसी डिब्बों में अचानक आग लग गयी। घटना के तत्काल बाद ट्रेन को हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया, जिसके जनहानि नहीं हुयी।
रेलवे और जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटना के बाद मौके पर पहुंच गए और दमकल वाहनों की मदद से ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया गया। इसमें वैष्णोदेवी से लौट रहे तीर्थयात्री भी मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। इनमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।