नई दिल्ली: राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली स्थित देश के नामी स्वास्थ्य संस्थान लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में सोमवार को आग लग गई। अस्पताल में आग लगने से कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए। लेकिन सभी मरीज पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक यह घटना प्रथम तल पर आपातकालीन वार्ड के सेमिनार रूम में हुई। आग लगने से आपातकालीन बिजली बैकअप के लिए लगी बैट्री चार्जिंग से संबंधित इक्यूपमेंट समेत कई सामान जल गए।
दिल्ली फायर सर्विस को आग लगने की इस घटना की सूचना रात 12:20 बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।