नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने ब्लैक फंगस की दवा को टैक्स फ्री करने की इजाजत दे दी है। साथ ही कोरोनावायरस से जुड़ी कई चीजों पर कर की दर को भी कम कर दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने बताया कि केन्द्र सरकार 75% कोरोना वैक्सीन की खरीद रही है। जीएसटी काउंसिल ने कोरोना वैक्सीन पर 5% जीएसटी रखी है। जब सरकारी अस्पतालों के जरिए इसे आम जनता को मुफ्त में दिया जाएगा तब जनता पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं होगा। वहीं, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की तरफ से बार-बार कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी खत्म की जाने की मांग की जा रही है।
देश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे है। ब्लैक फंगस के मामलों को बढता देख काउंसिल ने इसके इलाज में काम आने वाली Amphotericin B दवाई पर जीएसटी की दर शून्य कर दी है। वहीं, Tocilizumab पर भी टैक्स जीरो कर दिया गया है। दूसरी ओर Remdesivir पर जीएसटी की दर 5% कर दी है।
जीएसटी काउंसिल ने एंबुलेंस पर 28% की जगह 12% जीएसटी कर दी है। लेकिन ये छूट सिर्फ सितंबर तक ही मान्य है। कोरोना से जुड़ी सामग्रियों, ब्लैक फंगस की दवा और एंबुलेंस इत्यादि पर कर की दर को जीएसटी काउंसिल ने 30 सितंबर 2021 तक के लिए कम किया है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इससे जुड़ी अधिसूचना कल तक जारी की जाएगी।