उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के 7वें और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है। इस चरण में राज्य के 9 ज़िलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिनमे वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ, सोनभद्र और भदोही शामिल हैं। सुबह 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान की खबर है।
आज के अंतिम चरण में 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में क़ैद होगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party Supremo Akhilesh Yadav) के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज मतदान हो रहा है। 2017 के चुनाव परिणाम में इन 54 सीटों में से 36 सीटों पर भाजपा कामयाब रही थी। वहीं सपा को इन क्षेत्रों से 11 सीटें प्राप्त हुई थी। मायावती की बहुजन समाज पार्टी को भी इन इलाक़ों में 6 सीटों पर सफलता मिली थी।
आज के चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए वाराणसी में सभी पार्टियों का जमावड़ा देखने को मिला। इन नेताओं में पीएम मोदी (PM Modi), कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव पुरे दमख़म से जनता को लुभाने में लगे देखे गए।
इस चरण में जिन दिग्गजों की साख दांव पर लगी है, उनमे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar), मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari)के बेटे, अब्बास अंसारी तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नाम उल्लेखनीय है। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधान सभा चुनाव के परिणाम आएंगे।