कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म “कश्मीर फाइल्स” (Kashmir Files) जितनी चर्चा में है, उतनी ही चर्चा राज्य के उस समय के मुख्य मंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह (Farooq Abdullah) और केंद्र की वीपी सिंह (VP Singh) की सरकार की भी हो रही है। दोनों को ही इस मामले के लिए बराबर का ज़िम्मेदार बताया जा रहा है।
पलायन का ज़िम्मेदार निकला तो फांसी पर चढ़ा देना-फ़ारूक़
बढ़ते विवाद के बीच पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference)के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा की अगर वे इस पलायन के जिम्मेदार निकलते हैं, तो उन्हें फांसी चढ़ा दी जाए। वरिष्ठ कश्मीरी नेता ने आगे कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन की वजह, उस समय केंद्र में बैठी सरकार थी।
साज़िश के तहत कश्मीर से हुआ था पलायन, केंद्र ज़िम्मेदार
एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में फारूक अब्दुल्ला ने कहा की हर कश्मीरी चाहता है कि कश्मीरी पंडित अपने घर वापस लौटें। उन्होंने कहा की 1990 में जो हुआ वो एक साजिश थी, साजिश के तहत कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को घाटी से भगाया गया। उस वक्त जो दिल्ली की गद्दी में बैठे लोग इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। फ़ारूक़ ने कहा की मेरा दिल आज भी अपने उन उन कश्मीरी भाइयों के लिए रोता है।
फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ दिल जोड़ नहीं, तोड़ रही है
चर्चित फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ पर फ़ारूक़ अब्दुब्ल्ला ने कहा- ये फिल्म दिल जोड़ने के बजाय दिल तोड़ रही है। इस आग को अगर हम आज खुद से बुझाएंगे नहीं तो ये सारे देश को शोले की तरह ख़ाक कर देगी। अब्दुल्लाह ने कहा की वो पीएम मोदी से आग्रह करेंगे कि मेहरबानी करके ऐसी चीजें न करें, जिससे देश में ऐसे हालात बन जाए, जैसे जर्मनी में हिटलर के जमाने में हो गए थे। कश्मीरी भाई-बहनो का का दिल जोड़े बगैर, किसी भी तरह की अमन और शान्ति संभव नहीं है।
Article 370 ख़त्म होने के बाद भी ख़त्म नहीं हुआ आतंकवाद
धारा 370 (Article 370) ख़त्म किये जाने पर सवाल उठाते हुए फारूक अब्दुल्लाह ने कहा की कितने साल हो गए 370 खत्म हुए लेकिन क्या आतंकवाद आज भी खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर में अभी भी लोगों की हत्याएं हो रही हैं। अब्दुल्लाह ने कहा की आज भी काश्मीर में कश्मीरी पंडितों के 800 से ज़्यादा परिवार रह रहे हैं, लेकिन क्या मजाल जो किसी ने उन्हें हाथ भी लगाया हो।