नई दिल्ली: फेसबुक, (facebook) ट्विटर (twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) डेटा प्राइवेसी को लेकर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। और अब खबर आ रही है कि भारत में इसके बैन होने का समय आ गया है। दरअसल आज के ही दिन उन तीन महीनों का समय खत्म हो रहा है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Facebook, Twitter, Instagram इन तीन कंपनियों को नए नियमों का पालन करने के लिए दिया गया था। अगर Facebook, Twitter, Instagram ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा। खबर आ रही है कि अगले दो दिनों में इन तीन ऐप्स पर बैन लग सकता है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की तरफ से 25 फरवरी 2021 को 3 महीने का समय दिया था। इस समय में डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए भी कहा गया था। केंद्र सरकार का कहना था कि जिन्हें भी नियुक्त किया जाए उनका कार्यक्षेत्र भारत में ही होना चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को हटाना होगा।
मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा गया था कि नए नियमों के तहत अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसे 24 घंटों के अंदर अपनाना होगा। साथ ही 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करनी होगी। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो उसकी वजह बतानी होगी। इन नियमों की वजह से कुछ प्लेटफॉर्म्स ने 6 महीने का समय मांगा था। इनमें से कुछ का कहना था कि उन्हें अपने अमेरिका में स्थित हेडक्वार्टर से निर्देश नहीं मिले हैं। Facebook, Twitter, Instagram प्लेटफॉर्म द्वारा समय सीमा समाप्त होने के कारण सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।