नई दिल्ली: सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर ‘मेटा’ कर दिया है। सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी फेसबुक अब मेटा प्लेटफॉर्म के नाम से जानी जाएगी। कंपनी का लोगो भी बदल दिया गया है और इसके लोगो में अंग्रेजी के एफ की जगह अनंत को दर्शाने वाला चिह्न तथा उसके आगे मेटा लिखा हुआ है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार की रात यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंपनी आज जो कुछ कर रही है, उसके लिए फेसबुक नाम छोटा पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि कंपनी आज केवल स्किन पर कुछ देखने की सुविधा मात्र ही नहीं दे रही है, बल्कि एक ऐसा आभासी वातावरण प्रदान करती है, जिसमें आप चीजों की गहराई तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा, “वास्तव में आज यह परस्पर जुड़ी हुई सीमातीत आभासी दुनिया है, जहां लोग हैंडसेट और अन्य उपकरणों के साथ मिल सकते हैं, काम कर सकते हैं और खेल सकते हैं।”
बता दें कि जो नाम में बदलाव किया है वो पेरेंट कंपनी के लिए है। यानी फेसबुक का बतौर कंपनी नाम बदलकर मेटा किया गया है। कंपनी के बाकी प्लेटफॉर्म्स जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को इन्हीं नामों से जाना जाएगा। नाम बदलने से यूजर्स पर सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा।