भारत के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) होने हैं। जिसके चलते चुनाव आयोग (Election Commission of India) पाँचों राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की घोषणा आज करने जा रहा है।
आज होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान
आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग (Election Commission of India) एक प्रेस वार्ता करने जा रहा है। आज होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग की छूँव की तारीखों का एलान करेगी। साथ ही इससे पहले चुनाव आयोग की टीम सभी चुनावी राज्यों में दौरा कर स्थिति का जायजा ले चुका है। इसके साथ ही सभी दलों के बीच चुनाव (Assembly Election 2022) को लेकर बनी असमंजस की स्थिति भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के एलान के साथ ही सभी राजनीतिक दलों की एक नई कवायद शुरू हो जाएगी। बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस आनलाइन कैंपेन कर रही है।
पांचों राज्यों में कोरोना गाइडलाइन के मद्देनज़र होंगे चुनाव
बता दें कि भारत में एक बार फिर कोरोना ने एंट्री ले ली है और इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने विधानसभा चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। हालांकि, विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) को लेकर पहले से ही राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग (Election Commission of India)ने कमर कस ली है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ये सामने आया है कि चुनाव आयोग (Election Commission of India) पहले ही साफ कर चुका है कि पांचों राज्यों में चुनाव कोरोना गाइडलाइन को मद्देनज़र रखते हुए कराए जाएंगे। इन पांच राज्यों में यूंं तो सभी राज्य खास हैं लेकिन बड़ी पार्टियों की निगाहें उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) पर लगी हैं। बता दें कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है वहां पर केवल पंजाब में ही कांग्रेस की सरकार है। अन्य जगहों पर भाजपा की ही सरकार है।