केंद्रीय एजेंसियों (Central agencies) के दुरुपयोग के आरोप को लेकर विपक्ष के सदस्यों द्वारा संसद सत्र में आज भी हंगामा हो रहा है। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे Leader of Opposition Mallikarjun Khadge) ने ED की तरफ से उन्हें समन जारी करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सदन चल रही है इस दौरान मुझे ईडी का समन आता है, और कहा जाता है कि आप तुरंत आइए। खड़गे ने कहा कि मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब सदन चल रहा है मुझे समन करना क्या यह उचित है?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष्या सोनिया गांधी Sonia Gandhi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर का पुलिस ने घेराव किया था, क्या ऐसे में लोकतंत्र जीवित रहेगा ? क्या हम संविधान के तहत काम कर पाएंगे? खड़गे ने कहा कि हम डरेंगे नहीं, हम मुक़ाबला करेंगे। खड़गे ने सभापति से कहा कि हम आपसे अपील करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा कराइ जाए।
इससे पहले राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने नियम 267 के तहत सरकारी जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई, आईटी के दुरुपयोग के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के नोटिस को खारिज किया, इसके विरोध में विपक्षी सांसदों ने जम कर हंगामा किया और सरकार से जवाब की मांग भी की। ।