ED एक बार फिर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के यहाँ रेड डालकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, केंद्र पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejrival) ने इस बात की आशंका जताई है।
केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए CM केजरीवाल ने कहा की कई राज्यों में विधान सभा चुनावों को देखते हुए उनके नेताओं पर भी ED के द्वारा छापामारी की जाएगी।
एक वीडियो सन्देश में केजरीवाल ने कहा की हम लोगों को मालूम हुआ है की केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली हैं। केजरीवाल ने कहा की मिली इस जानकारी के बावजूद हमें कोई डर नहीं है।
क्या केंद्र सरकार पंजाब चुनाव के पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार करने जा रही है?
Press Conference | LIVE https://t.co/c0E3SFYfSd— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 23, 2022
केंद्र हमारे नेताओं के यहाँ जिन भी एजेंसियों को भेजना चाहे, वो भेज सकते है। पहले भी मेरे साथ साथ, हमारे उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के यहाँ रेड हो चुकी है, लेकिन किसी के यहाँ से कुछ भी नहीं मिला। केंद्र एक बार फिर से हमारे लोगों के यहाँ छापामारी करना चाहते हैं, तो कर लें। केजरीवाल ने कहा की वो हमारे मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करेंगे, उससे क्या हो जायेगा, 4-5 दिन जेल में रह कर उनकी बेल हो जाएगी।
पंजाब के मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) का हवाला देते हुए, सीएम केजरीवाल ने कहा की हम चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं, कि हाय रे मर गए, मुझे बदनाम कर दिया। केजरीवाल ने कहा की चन्नी के रिश्तेदार के यहाँ से ED ने करोड़ों की नकदी बरामद की है, फिर भी वो है हाय तौबा कर रहे हैं, हमने कोई गलत काम नहीं किया।
केजरीवाल न कहा की चन्नी के परिजन के यहां तो रेड में ज़प्त हुए करोड़ों रुपयों को देखकर लोग हैरान थे। हम फिर यही दोहराएंगे कि पहले भी हमारे यहां रेड हो चुकी है, तब भी कुछ नहीं मिला और अब भी कुछ नहीं मिलेगा। “केंद्र अपनी एजेंसियां मेरे यहां, सत्येंद्र जैन, सिसोदिया और भगवंत मान सबके यहां भेजे, हम लोग उनके स्वागत के लिए तैयार हैं।”