नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी सरकार (Modi Government) ने एक अहम निर्णय लिया है। मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई (CBI) के चीफ का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है। ईडी (ED) और सीबीआई चीफ का कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है।
भारत सरकार ईडी और सीबीआई के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाई है। अब तक ईडी और सीबीआई के चीफ का कार्यकाल दो साल का होता था। देश में सीबीआई के मोजूदा चीफ सुबोध जायसवाल और ईडी के चीफ संजय कुमार मिश्रा हैं।
नए अध्यादेश के अनुसार, सीबीआई और ईडी चीफ की नियुक्ति पहले 2 साल के लिए की जाएगी। इसके बाद तीन साल का (1+1+1) करके एक्सटेंशन दिया जाएगा। ऐसे तीन एक्सटेंशन दिए जा सकते हैं, लेकिन यह 5 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।