हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव Assembly Polls) के लिए तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने हिमाचल में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान की घोषणा की है जिसके बाद मतगणना 8 दिसंबर को होगी। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है, इस पहाड़ी प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है।
चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही आज से हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि हमारा प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और विकलांगों, सभी की सशक्त रूप से चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
CEC ने कहा कि चुनाव की तारीख तय करने से पहले हमारी सभी से लंबी बातचीत हुई थी। निर्वाचन आयोग ने राज्यों को लिखा था और चुनाव के संचालन करने में सहयोग देने वाले सभी पक्षों से भी बात हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम जितनी भी सुविधा मतदान केंद्रों पर दे सकते हैं, उसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्र ऐसे होंगे जो केवल महिलाओं के द्वारा ही संचालित किये जाएंगे। हर विधानसभा में एक पिंक बूथ होगा- जिसमे पूरा स्टाफ महिलाओं का ही होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मतदाताओं के लिए दो किमी के दायरे में पोलिंग बूथ जरूर हो। आयोग ने कहा कि हमने हमेशा से मीडिया को चुनावी प्रक्रिया का महत्वपूर्ण सहयोगी माना है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं जिसमे बहुमत का आंकड़ा 35 है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को 68 में से 44 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी जबकि कांग्रेस (Congress) को 21 सीटें मिली थीं, 3 सीटें अन्य के खाते में गई थीं।