बिहार राज्य चुनाव आयोग (Bihar Election Commission) ने आज बिहार में नगर निकाय चुनाव (Civic Polls in Bihar) की अधिसूचना (Election Notifications) जारी करते हुए दो चरणों के चुनावों की तिथि की घोषणा कर दी इसके साथ ही उन इलाक़ों में आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई और उन ज़िलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी रोक लग गई है।
पूर्वी चम्पारण के युवा नेता और समाजसेवी देवा गुप्ता ने थामी राजद की लालटेन
नगर निकाय की चुनावों का एलान होते ही, बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में राजनितिक गतिविधियां भी तेज़ हो गई। इसी क्रम में पूर्वी चम्पारण ज़िले में मेयर पद के भावी प्रत्याशी युवा नेता और समाजसेवी, देवा गुप्ता (Dewa Gupta) को बड़ी सफलता हासिल हुई। नामांकन से पहले ही उन्हें लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का समर्थन प्राप्त हुआ।
लालू, तेजस्वी की मौजूदगी में देवा ने ली पार्टी की सदस्य्ता, कई अन्य नेता भी रहे मौजूद
पटना में 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पर देवा गुप्ता ने राजद सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू यादव और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Dy CM Tejashwi Yadav) के समक्ष राजद के प्रति अपना समर्पण व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की। मौके पर राजद का पट्टा पहनाकर, देवा गुप्ता को पार्टी में शामिल किया गया। इस अवसर पर पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
देवा गुप्ता ने बताया की चुनावी मैदान में उतरने से पहले वो अपने अभिभावक और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और बिहार लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आशीर्वाद प्राप्त करने वो राबड़ी आवास पहुंचे थे। देवा गुप्ता ने पार्टी के प्रति अपने समर्पण को दोहराते हुए अपना आशीर्वाद उन्हें देने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव का आभार प्रकट किया। देवा गुप्ता ने राजद के प्रति अपना आभार और हर्ष जताते हुए पार्टी के साथ हमेशा तन-मन से खड़ा रहने की बात कही।
देवा के राजद में शामिल होने की ख़बर से समर्थकों में जोश
देवा गुप्ता के राजद में शामिल होते ही उनके समर्थकों में ख़ासा जोश है। पूर्वी चम्पारण ज़िले के राजद कार्यकर्ताओं और आम जनमानस का मानना है की राजद में देवा गुप्ता के आने से न सिर्फ पार्टी को मज़बूती मिलेगी, बल्कि देवा गुप्ता की जीत भी सुनश्चित होगी।
उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी देवा गुप्ता पूर्वी चम्पारण (East Champaran) के इलाक़े में खासे लोकप्रिय हैं और यही वजह है कि उन्हें न सिर्फ युवाओं का साथ मिल रहा बल्कि, आम जनमानस भी उनकी कर्मठता और लोगों के प्रति उनके समर्पण सेवा भाव का वर्णन करते नहीं थकती।
शुक्रवार को ही बिहार चुनाव आयोग द्वारा राज्य में नगर निकाय के चुनावों की तिथि की घोषणा कर दी गई गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 224 नगर निकायों में 4875 वार्ड के लिए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया।
10 और 20 अक्टूबर को दो चरणों में होंगे नगर निकाय के लिए मतदान
अगले महीने होने वाले ये चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे, पहले चरण के लिए नानांकन 6 अक्टूबर को होगा, जबकि मतदान 10 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से होगा, और इस चरण के लिए मतगणना 12 अक्टूबर को होगी।
दूसरे चरण के लिए 16 अक्टूबर को नामांकन होगा, 20 अक्टूबर को वोटिंग होगी और दो दिन बाद मतों की गिनती होगी। कुल 1.14 करोड़ मतदाता इस दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव आयोग ने निर्धारित की चुनावी खर्च की सीमा
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की चुनावी खर्च की सीमा भी निर्धारित कर दी है। आयोग के घोषणा के मुताबिक़, नगर निगम क्षेत्र में चार से दस हजार आबादी वाले वार्ड में उम्मीदवारों को अधिकतम 60 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति होगी, जबकि दस से बीस हजार की आबादी वाले वार्ड में 80 हजार रुपये तक ही खर्च चुनाव में किए जा सकेंगे।
इसी तरह नगर हर एक पंचायत में वार्ड पार्षद अधिकतम 20 हजार रुपये और नगर परिषद के वार्ड पार्षद उम्मीदवार 40 हजार रुपये तक अधिकतम राशि अपने चुनावी खर्चे के तौर पर खर्च कर सकेंगे।
चुनाव आयोग ने विभिन्न ज़िले के लिए जारी की पद आरक्षण सूचि
बिहार निर्वाचन आयोग ने सभी नगर निगमों के महापौर और उप महापौर के पदों की आरक्षण की सूची जारी कर दी है। महापौर आरक्षण अधिसूचना के अनुसार 19 नगर निगमों में 9 जगहों पर महापौर पद केवल महिलाओं के लिए आरक्षित होगा, जबकि पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) में 2017 की तरह महिला अनारक्षित कोटे के आरक्षण को बरकरार रखा गया है।
लिस्ट के मुताबिक, अति पिछड़ा वर्ग के लिए महापौर के तीन पद आरक्षित किए गए हैं. इनमें बिहारशरीफ, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के महापौर पद शामिल हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए भी गया और समस्तीपुर नगर निगम में महापौर और उप महापौर के पद को आरक्षित रखा गया है। वहीं उप महापौर पद के लिए पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम के पद को आरक्षित किया गया है।
#RJD #LaluYadav #RabriDevi #tejashwiyadav #dewagupta #motihari #Bihar