पंजाब से लेकर जम्मू कश्मीर तक आज भूकंप (Earthquake) के ज़ोरदार झटकों को महसूस किया गया है। पंजाब के कई हिस्सों में भूकंप के सुबह 9 बजकर 49 सेकंड पर महसूस किए गए। वहीँ इस बीच तक़रीबन 2 सेकेंड तक चंडीगढ़ के लोगों ने भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए। मिली जानकारी के अनुसार पकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। इसी के साथ यूपी के नोएडा में भी भूकंप के झटकों की खबरें सामने आई हैं। हालांकि इससे कोई जान-माल का नुक्सान नहीं हुआ है।
रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई भूकंप की तीव्रता
बता दें कि भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाएं बताई जा रहा है। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो आज यानी शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप का लोगों ने सामना किया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र (एनसीएस), इस्लामाबाद के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था।
खैर अभी तक इससे जुड़ी कोई जान-माल के नुक्सान की खबर नहीं है। लेकिन भूकंप (Earthquake) के झटकों से लोगों में दहशत जरूर फैल गई और लोग फौरन घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।