मुंबई: दिशा परमार अपनी शादी को लेकर काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब ख़बरें आ रहीं हैं कि दिशा जल्द ही अपने पहले को-स्टार नकुल मेहता के साथ स्क्रीन पर नज़र आने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक दिशा ने धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में काम करने के लिए हां कर दी है। दिशा ने पहली बार ‘प्यार का दर्द है’ से अपने एक्टिंग करीयर की शुरुआत की थी। उस समय जब दिशा नकुल के साथ स्क्रीन पर आईं तो लोगों ने उनकी जोड़ी को खूब सराहा था।
बता दें कि अब 8 साल बाद दिशा और नकुल एक बार फिर छोटे पर्दे पर एक साथ वापसी करने वाले हैं। दोनों के ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में साथ नज़र आने की खबरें हैं। हालांकि मीडीया से बात करते हुए जब दिशा से शो के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी कहना सही नहीं है यह जल्दबाजी होगी। क्योंकि अभी सिर्फ बातें चल रही हैं, इस संबंध में आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं हुआ है। जैसे है आधिकारिक तौर पर बात तय होती है मैं ज़रूर घोषणा करूंगी। इसके बाद दिशा से जब यह पूछा गया कि क्या शादी के बाद उनके काम में कुछ बदलाव आने वाला है तो इसपर दिशा ने कहा थोड़े बहुत बदलाव तो होते है हैं। क्योंकि अब घर बदल गया है और एक अलग परिवार में आप शिफ्ट हुए हैं, तो बदलाव आना सामान्य है। हालांकि कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा जिससे किसी को झटका लगे। क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगता कि राहुल या उसकी फैमिली मुझे बदलने को कहेंगे और अगर मैं शो करती हूं तो मुझसे ज़्यादा खुशी तो राहुल और उसकी फैमिली को होगी। मैं और राहुल खुद इस बात पर हंस रहे थे कि शादी से पहले लोग हमें कितना डरा रहे थे कि शादी के बाद लाइफ बदल जाएगी, ये हो जाएगा वो हो जाएगा, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हां, इतना बदलाव ज़रूर हुआ कि अब राहुल मुझे मेरे घर ड्राप करने नहीं जाएगा क्योंकि अब मैं उसी के घर पर रह रही हूं। मैं तो कहूँगी की सभी लोग जल्दी से शादी कर लें।
दिशा ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा पार्टनर क्रिएटिव फील्ड से है और यह मेरे लिए फायदेमंद होगा। भविष्य में अगर हम दोनों ही अपने-अपने कामों में बिजी रहेंगे तो दोनों एक दूसरे से शिकायतें नहीं करेंगे क्योंकि हम दोनों ही जानते हैं कि यह फील्ड कितना डिमांडिंग है। टाइम को लेकर कोई बंदिश है ही नहीं। वहीं यह बात रेगुलर प्रोफेशनल को समझाना मुश्किल होता है। लेकिन काम के कारण कई बार मुलाकात नहीं हो पाती और मैंने तो कभी ओवरटाइम भी नहीं किया। मैं हमेशा से अपने समय और शिफ्ट को लेकर सख्त रही हूं। मैं हर मौके पर छुट्टियां लेती रही हूं और अब शादी के बाद तो इनपर ज़्यादा ध्यान देने वाली हूं। मेरा रूटीन पूरी तरह से सेट है और इसे बदलने की ज़रूरत नहीं है।