टॉलीवूड इंडस्ट्री में पिछले टाइम से उथल-पुथल मची हुई है। साउथ इंडस्ट्री से कई बड़े-बड़े स्टार्स की तलाक की खबरे सामने आ रही हैं। साल 2021 में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी चार साल पुरानी शादी को तोड़ दी थी और हमेशा के लिए अलग हो गए। इस खबर ने मानों सबको हिलाकर रख दिया था। वहीं अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और चौका देने वाली खबर सामने आई है। जी हाँ हाल-फिलहाल में अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ बॉलीवुड फिल्म “अतरंगी रे” में नज़र आये साउथ के सुपस्टार धनुष (Dhanush) ने भी अपनी वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) से अलग होने के फैसला ले लिया है।
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं ऐश्वर्या रजनीकांत
आपको बता दें कि 18 साल पहले इस जोड़े ने सात फेरे लिए थे। वहीं अब साउथ इंडस्ट्री का पावर कपल कहे जाने वाले एक्टर धनुष (Dhanush) और सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) की राहें 18 साल बाद जुदा हो गई हैं। इस कपल ने देर रात अपने तलाक का ऐलान किया जिसे सुन सब हैरान रह गए।
एक्टर धनुष ने किया डाइवोर्स का ऐलान
साउथ के जानमाने एक्टर धनुष (Dhanush) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक नोट शेयर किया। इस नोट में धनुष ने लिखा, ‘दोस्त के रूप में, कपल के रूप में, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का साथ रहा। ये जर्नी समझदारी, ग्रोथ, समायोजन और अनुकूलन की रही है। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं। ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने और अपने बेहतर के लिए व्यक्तिगत रूप में समझने के लिए समय निकालने का फैसला किया है। हमारे फैसले का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें जरूरी प्राइवेसी जरूर दें। ओम नम: शिवाय!’
🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/hAPu2aPp4n
— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
एक इंटरव्यू में धनुष ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी पूरी लव स्टोरी का ज़िक्र किया था। इस लव स्टोरी में कैसे प्यार हुआ कैसे इकरार हुआ धनुष ने मीडिया के सामने सब बताया। धनुष ने बताया ‘मेरी फिल्म ‘काढाल कोंडे का पहला शो था। हम पूरा परिवार फिल्म देखने गए थे। जब फिल्म खत्म हो गई तो सिनेमा मालिक ने हमें रजनीकांत सर की बेटियों ऐश्वर्या (Aishwarya Rajinikanth) और सौंदर्या से मिलवाया। हमने बस एक-दूसरे से हाय कहा और चले गए।
जिसके बाद अगले दिन ऐश्वर्या ने मुझे एक बुके भेजा और कहा, गुड वर्क। टच में बने रहें। मैंने उस बात को बहुत सीरियसली लिया। इस मीटिंग के बाद दोनों की अफेयर की खबरें सुर्खियों में आ गईं। दोनों ने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर जब इसकी खबर परिवार वालों को हुई तो जल्दबाजी में शादी का फैसला किया किया। मीडिया में छप रही अफेयर की खबरों से परेशान होकर दोनों के परिवार ने जल्दबाजी में शादी का फैसला किया था।
आपको बता दें कि साल 2004 में ऐश्वर्या रजनीकांत से धनुष ने शादी की थी। धनुष ने जब ऐश्वर्या से शादी की उस समय वह 21 साल के थे जबकि ऐश्वर्या 23 साल की थी। दोनों की शादी 18 नवंबर को बड़ी ही धूमधाम से रजनीकांत के घर पर हुई थी। शादी पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी। लेकिन अब इस लव स्टोरी का दी ऐंड हो चूका है।
यह भी पढ़ें – भगवंत मान होंगे पंजाब में ‘आप’ का चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान