नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने के कारण अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार से दिल्ली में कई क्षेत्रों में छूट मिल रही है, बाजार-मेट्रो जैसी कई ज़रूरी चीज़ें खुल गई हैं। हालांकि, अभी भी कई ऐसी चीज़ें हैं, जहां पर पाबंदी लगी हुई है। वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में स्तिथि के हिसाब से छूट को बढ़ाया जा सकता है।
दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया के बीच अभी भी क्या-क्या बंद है।
मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क।
रेस्तरां में खाने पर पाबंदी, होम डिलीवरी की इजाजत।
साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे। ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुलेंगी।
स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स बंद रहेंगे
सैलून, ब्यूटी पार्लर भी बंद रहेंगे।
शराब की दुकानें ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी।
बता दें कि दिल्ली में बीते दिन 400 से कम नए मामले सामने आए, वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी 5 हज़ार के पास पहुंच गई है। जिसके मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। धीरे-धीरे सभी पाबंदियों को हटाया जाएगा, वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी लोग नियमों का पालन अवश्य करें, मास्क पहनें।