दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Elections) के लिए चुनाव प्रचार प्रसार (Campaigning) चरम पर पहुंच चुका है। अधिकतर पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में आज विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो (Road Show) कर रही हैं। भाजपा की तरफ से कई दिग्गज नेताओं समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री (Chief Ministers) भी दिल्ली के चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार कल शाम थम जाएगा, 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को मतों की गिनती (Counting) की जाएगी।
इस बीच नगर निगम चुनाव में मौजूद प्रमुख प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (BJP), केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। बुधवार को भाजपा के 14 दिग्गज नेताओं ने दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में ‘विजय संकल्प’ रोड शो किया। ख़ास बात ये है कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी कई इलाक़ों में विजय संकल्प रोड शो और पार्टी के प्रचार में पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसदों ने बुधवार को पदयात्रा भी निकाली। इस दौरान पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर बरसे। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नाम लेना बहुत गलत है… केजरीवाल तो दिल्ली के प्रचार मंत्री हैं।
दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को भाजपा पर शहर के कृष्णा नगर इलाके में व्यापारियों से पैसे ऐंठने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही उन्हें इस “अभिशाप” से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और पटपड़गंज के विभिन्न इलाक़ों में पैदल मार्च भी किया। आप नेता ने लोगों से जुड़े मुद्दों पर उनसे बातचीत की। सिसोदिया ने कहा कि ज्यादातर मुहल्लों में नालियां जाम हो गयी हैं और नाले का पानी बाहर सड़कों पर बह रहा है, जिससे बीमारियां पैदा हो सकती हैं, लेकिन भाजपा ने इतने वर्षों तक इन सबकी अनदेखी की है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने व्यापारियों से पैसे वसूले और मनमाने ढंग से शुल्क लगाया, लेकिन पिछले 15 वर्षों से अब ता उचित पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं कर पाई है।
दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस चुनाव प्रचार में धीमी पड़ती दिख रही है। अभी तक कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता सड़कों पर नहीं दिखाई दिया है, हाँ पार्टी के इलाक़ाई नेता अपने अपने स्तर पर चुनाव में ताक़त झोंकने की कोशिश ज़रूर कर रहे हैं। कांग्रेस ने कल दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (Election Manifesto) जारी किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर राजीव भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ‘चमकती दिल्ली’ के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए वादों की झड़ी लगा दी।