मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल होने पूरे होने वाले है, लेकिन उनके आत्महत्या के पीछे के राज़ को लेकर उनका नाम अब तक सुर्खियों में बना है। दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह के जीवन और आत्महत्या पर अब फिल्में बनाई जाने लगी है। अभी तक ऐसी चार फिल्में चर्चा में है जो सुशांत पर आधारित है। लेकिन सुशांत के पिता के.के. सिंह ने अपने बेटे पर बनाई जा रही फिल्मों का विरोध करते हुए याचिका दायर कर दी थी जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ 11 जून को रिलीज होने वाली है। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने इस पर आपत्ति जताई और फ़िल्म के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की। सुशांत के पिता ने याचिका में किसी भी फ़िल्म में अपने बेटे का नाम या उससे मिलते-जुलते नामों का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की थी और साथ ही सुशांत सिंह पर बनने वाली फ़िल्म ‘न्याय:द जस्टिस’, सुसाइड ऑर मर्डर: ए स्टार वॉज लॉस्ट’, ‘शशांक’ और एक गुमनाम फ़िल्म समेत चारों फिल्मों पर रोक लगाने का आग्रह किया था।
गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई और दिल्ली उच्च न्यायालय ने 11 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘न्याय:द जस्टिस’ पर रोक लगाने से मना कर दिया और केके सिंह की याचिका खारिज कर दी। यह फैसला न्यायमूर्ति संजीव नरूला की बेंच ने सुबह 10:30 बजे सुनाया। बता दें कि इस मामले पर 2 जून को ही सुनवाई होनी थी लेकिन तब दिल्ली उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षों की बात सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने फ़िल्म निर्माताओं और निर्देशकों को फैसला आने तक फ़िल्म रिलीज़ न करने का आदेश दिया था। सुशांत पर आधारित फिल्म ‘न्याय:द जस्टिस’ 11 जून को रिलीज होनी थी ऐसे में न्यायालय ने कहा था कि वह 11 जून से पहले अपना निर्णय सुनाएगी। लेकिन न्यायालय अगर ऐसा करने में असमर्थ होती है तो फ़िल्म को 11 जून को रिलीज नहीं किया जाएगा।
मालूम हो कि फ़िल्म ‘न्याय:द जस्टिस’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फ़िल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी है और
फ़िल्म में ज़ुबैर खान सुशांत सिंह का किरदार निभाएंगे। इसके साथ ही श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती की भूमिका में नज़र आएंगी। फ़िल्म में शक्ति कपूर NCB चीफ राकेश अस्थाना के किरदार में दिखेंगे।