कोरोना और उसके नए वैरिएंट Omicron के डर के साये में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरयाणा जैसे राज्यों के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी लागू होगा रात्रि का कर्फ्यू (Night Curfue)। केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है की सोमवार रात्रि से दिल्ली में ये कर्फ्यू रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
सरकार के इस फैसले से नए साल के जश्न में दिल्ली के लोगों को मायूसी ज़रूर होगी, लेकिन तेज़ी से बढ़ते कोरोना और ओमीक्रॉन के मामलों के बीच, सरकार का ये क़दम आवश्यक बताया जा रहा है।
दिल्ली में कोरोना के साथ साथ Omicron के भी मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़, दिल्ली में अब तक 290 नए मामले कोरोना के दर्ज हुए हैं, जबकि यहाँ ओमीक्रॉन के 79 मामले सामने आ चुके हैं।
ओमिक्रॉन के तेज़ी से बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने बीते दिनों सभबी राज्य सरकारों को अलर्ट जारी किया था, जिसमे कहा गया था की सभी राज्य सरकारें कहाअभी से ज़रूरी इहतियाती क़दम उठाना शुरू कर दें।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कोरोना और ओमीक्रॉन से लड़ने के लिए सभी अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ साथ कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए थे।
इसके बाद कई राज्य सरकारों ने नाईट कर्फ्यू की घोषणा के साथ साथ कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू जारी कर दिया, साथ ही विवाहों में लोगों की संख्या भी 200 तक सीमित कर दी गई है। राज्य सरकारों द्वारा भीड़ वाली जगहों पर लोगों से पूरी सावधानी बरतने को भी कहा गया है।