दिल वालो की दिल्ली आज के समय में अपराधियों की दिल्ली बन चुकी है। दिल्ली का विवेक विहार जहां एक महिला के साथ गैंगरेप (Delhi Gangrape) हुआ, उसके बाल काटकर उसे गांजा (Hair Chopped) किया गया, चप्पल-जूतों की माला पहनाकर और मुँह पर कालिख पोतकर पुरे एरिया में घुमाया गया।
जी हाँ, दिल्ली के विवेक विहार में एक 20 साल की महिला का अपहरण (Kidnapped) हुआ जिसके बाद उसके साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप ( Delhi woman GangRaped) और उसे गांजा (Hair Chopped) करके चप्पल-जूतों की माला पहनाकर और मुँह कालिख पोतकर पुरे एरिया में घुमाने का मामला सामने आया है।
इस मामले में शहादरा पुलिस ने महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे 2 नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों की पहचान की गई है। बता दें कि 20 वर्षीय महिला आनंद विहार में अपने पति के साथ रहती है। लेकिन कस्तूरबा नगर में उसकी मां के घर हैं। वहीं पास में ही रहने वाले आरोपी ने महिला का अपहरण किया।
बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के मुतबिक “आरोपी परिवार के लड़के ने पिछले साल नवंबर में आत्महत्या कर ली थी और उसका परिवार अब पीड़िता को दोषी ठहरा रहा है, महिला से बदला लेने के लिए उन्होंने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया, वे उसे सबक सिखाना चाहते थे। इसलिए महिला के साथ आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।”
महिला आयोग ने पीड़ित युवती से की मुलाकात
वहीं इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने पीड़ित युवती से मुलाकात के बाद बताया कि नशीली दवाओं के अवैध व्यापार में शामिल तीन लोगों ने गैंगरेप (Delhi Gangrape) किया था। जब वे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे तो वहां मौजूद महिलाएं, पुरुषों को उसके साथ दुष्कर्म करने के लिए उकसा रही थीं। इसी के साथ स्वाति मालिवाल ने कहा कि उन्होंने युवती को बेरहमी से पीटा, उसका सिर मुंडवा (Hair Chopped) दिया, उसका चेहरा काला कर दिया और इतना ही नहीं उसे चप्पल-जूतों की माला पहनाकर पड़ोस में भी घुमाया गया।
कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाक़े में मुँह काला करके घुमाया। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूँ। सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए। pic.twitter.com/4ExXufDaO3
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 27, 2022
हिरासत में बंद आरोपियों ने किया खुलासा
अधिकारियों ने ये भी खुलासा किया है कि पुलिस हिरासत में बंद आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कहा कि उन्होंने पीड़िता को बदनाम करने के लिए उसका यौन उत्पीड़न किया और उसके बाद सार्वजनिक अपमान को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि मामले में अपहरण और सामूहिक बलात्कार सहित भारतीय दंड संहिता की बारह धाराएं जोड़ी गई हैं और पीड़िता के परिवार ने पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
सीएम केजरीवाल ने घटना की निंदा की
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना (Delhi Gangrape) की निंदा की और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। केजरीवाल ने कहा था, ‘अपराधियों में इतना साहस कैसे आया? मैं केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल से पुलिस को सख्त कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं। दिल्ली वाले इस तरह के जघन्य अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
ये बेहद शर्मनाक है। अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूँ कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें। दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। https://t.co/aAinx2Sbti
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2022