डीडीएमए (DDMA)की बैठक में दिल्ली वासियों (Delhi Corona Guidelines) को राहत मिली है। दिल्ली में हर हफ्ते लगने वाले वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) को आज हुई डीडीएमए (DDMA) की बैठक में हटाने का ऐलान किया गया है। साथ ही दिल्ली वासियों को कोरोना के चलते लागू हुई कई पाबंदियों (Delhi Corona Guidelines) से भी राहत मिली है।
50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, निजी और सरकारी दफ्तर
अब ऑड-ईवन (Odd-Even) से व्यापारियों को निजात मिली है। साथ ही दिल्ली में 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे, शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की छूट दी गई है, जबकि पहले 15 की लिमिट थी। निजी दफतर और सरकारी दफ्तर भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन अभी भी दिल्ली में (Delhi Corona Guidelines) नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही स्कूल और कॉलेज भी बंद रखने का ऐलान किया गया है।
बता दें कि पिछले 10 दिनों दिल्ली में कोरोना मामले लगातार घटे हैं। जिससे राजधानी में दो हफ्तों के दौरान ऐक्टिव कोरोना मामलों में 50 फीसदी तक की कमी सामने आई है। यही वजह है कि दिल्ली में लगी कई पाबंदियों को हटाया गया है ।
वर्चुअली की गई डीडीएमए की बैठक
आपको बता दें कि ये बैठक वर्चुअली की गई थी। जिसमे डीडीएमए ने कई पाबंदियों से निजात दी है वहीं बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बीते हफ्ते कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन (Odd-Even) योजना को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्थिति में और सुधार होने तक प्रतिबंधों पर यथास्थिति बनाए रखने का सुझाव दिया। शहर के कई हिस्सों में व्यापारी भी प्रतिबंधों का विरोध कर रहे हैं और प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं, जिसमें गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को ऑड-ईवन (Odd-Even) सिस्टम के आधार पर वैकल्पिक दिनों में खोलने की अनुमति दी गई है।