नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि अन्य राज्यों की तरह अब दिल्ली (Delhi) का भी अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा। सीएम केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी कैबिनेट ने नए शिक्षा बोर्ड (Delhi Education Board) के गठन करने के फैसले को मंजूरी दी है। अभी तक दिल्ली में केवल CBSE/ICSE बोर्ड के तहत ही बच्चों की पढ़ाई होती है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में ही कुछ स्कूलों में नए बोर्ड के तहत पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।
दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए –
पहला- शिक्षा पर 25% बजट खर्च करना शुरू किया।
दूसरा- बच्चों को विदेश में ओलंपियाड में भेजा
तीसरा- टीचर्स, प्रिंसिपल को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजा
चौथा- मिशन बुनियाद, हैप्पीनेस करीकुल्लम शुरू किया।#DelhisNewEduBoard pic.twitter.com/go0Zj9pxKw
— AAP (@AamAadmiParty) March 6, 2021
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन किए गए हैं। अनुसार, शिक्षा पर 25% बजट खर्च करना शुरू किया। बच्चों को विदेश में ओलंपियाड में भेजा। टीचर्स और प्रिंसिपल को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजा व मिशन बुनियाद, हैप्पीनेस करीकुल्लम शुरू किया। वहीं केजरीवाल सरकार ने नए शिक्षा बोर्ड के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं।
केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान!
दिल्ली का होगा अपना शिक्षा बोर्ड।
बोर्ड के 3 बड़े लक्ष्य –
●देश की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हों विद्यार्थी
●किसी भी धर्म, जाति और अमीर – गरीब का फर्क भूल अच्छे इंसान बने
●बच्चों को रोजगार मांगने के लिए नहीं रोजगार देने के लिए तैयार करेंगे pic.twitter.com/p2lX0zbz24
— AAP (@AamAadmiParty) March 6, 2021
बोर्ड के 3 बड़े लक्ष्य-
- देश की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हों विद्यार्थी
- किसी भी धर्म, जाति और अमीर – गरीब का फर्क भूल अच्छे इंसान बने
- बच्चों को रोजगार मांगने के लिए नहीं रोजगार देने के लिए तैयार करेंगे