भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी।
सीएम केजरीवाल की तबयत हुई ठीक
लेकिन अब सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वह दोबारा काम पर वापस लौट रहे हैं। साथ ही उन्होंने (CM Arvind Kejriwal) ट्वीट करते हुए लिखा कि, “कोरोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं। ”
करोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाज़िर हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2022
पिछले 24 घंटों में भारत में सामने आए 1,59,632 कोरोना मामले
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले (Corona Cases) शनिवार को 20 हजार का भी आंकड़ा पार कर चुके हैं । दिल्ली में 20,181 नए कोरोना केस मिले है। जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 20 फीसदी के करीब पहुंच गया है। जो असल में 19।60% पॉजिटिविटी रेट है। 5 मई 2021 के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा केस बीते दिन यानी शनिवार को नए मामले (Corona Cases) मिले हैं। वहीं 9 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नए मामले (Corona Cases) सामाने आए हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट 10% का आकड़ा पार पहुंच चुका है। अब तक 151।58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। लेकिन भारत में एक्टिव केस 5,90,611 हैं।