युद्धग्रस्त देश यूक्रेन (Ukraine) में रुसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) का परिवार अपने बेटे के पार्थिव शरीर के घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा (Shekharappa Gyanagowda) ने मीडिया को बताया कि उन्हें भारत सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नवीन का शव “दो दिनों” में घर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavraj Bommai) दोनों से अपने बेटे के शव को लाने में मदद करने का अनुरोध किया है।
इसी बीच कर्नाटक बीजेपी के एक विधायक ने एक ऐसा शर्मनाक और विवादित बयान दिया है जिसको सुनकर होश उड़ जाएँ। भाजपा विधायक ने कहा है कि “एक डेड बॉडी विमान में ज़्यादा जगह घेरती है।” कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ से BJP विधायक अरविंद बेलाड (BJP MLA Arvind Belad) ने आगे कहा कि फ्लाइट में एक ताबूत के बजाय, लगभग 8 से 10 लोगों को बैठाया जा सकता है।
भारतीय छात्र 21 वर्षीय नवीन, जो खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। खारकीव में कर्फ्यू के ढील के दौरान वो एक किराने की दुकान के बाहर राशन का सामान लेने के लिए लाइन में खड़ा था, तभी पास की एक सरकारी इमारत पर हुई रूसी हवाई हमले में अन्य लोगों के साथ नवीन की भी मौत हो गई थी। नवीन अन्य छात्रों के साथ एक बंकर में रह रहा था और मंगलवार को सीमा पर ट्रेन पकड़ने से पहले खाने पीने का सामान लेने बाज़ार गया था।
इस बीच एक अन्य भारतीय छात्र को भी कीव में गोली लगने की खबर की पुष्टि हुई है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (Union Minister VK Singh) ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र को कथित तौर पर गोली मारी गई है। वीके सिंह ने बताया की भारतीय छात्र कीव से भागने की कोशिश कर रहा था तभी गोलीबारी में वो घायल हो गया है।