राजधानी में हर हफ्ते वीकेंड कर्फ्यू का पालन किया जाता है साथ ही हर दिन नाईट कर्फ्यू का भी पालन किया जाता है। जिसके कारण कोरोना के मामलों में कमी नज़र आई है, लेकिन अब वीकेंड कर्फ़्यू हटा लिया गया है। दिल्ली में लॉकडाउन लगाना चाहिए या नहीं! वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा या नहीं, इसपर DDMA की आज एक अहम बैठक (DDMA Meeting) हुई। इस बैठक में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (DDMA Meeting) दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे अलर्ट को लागू करने के बारे में विचार विमर्श हुआ। वहीं आज की बैठक में ये भी फैसला किया गया की राजधानी में स्कूल कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं। बता दें कि पिछले 10 दिनों दिल्ली में कोरोना मामले लगातार घटे हैं। जिससे राजधानी में दो हफ्तों के दौरान ऐक्टिव कोरोना मामलों में 50 फीसदी तक की कमी सामने आई है।
दिल्ली के सीएम भी हुए DDMA की बैठक में शामिल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल हुए। दिल्ली में लगाई गई अन्य प्रतिबंधों पर भी इस बैठक में छूट देने पर चर्चा की गई । दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने 1 जनवरी 2022 को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते हफ्ते कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन योजना को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्थिति में और सुधार होने तक प्रतिबंधों पर यथास्थिति बनाए रखने का सुझाव दिया। शहर के कई हिस्सों में व्यापारी भी प्रतिबंधों का विरोध कर रहे हैं और प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं, जिसमें गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को ऑड-ईवन सिस्टम के आधार पर वैकल्पिक दिनों में खोलने की अनुमति दी गई है।