(सुनील पाठक /सिसवा बाज़ार/महाराजगंज) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajgunj) ज़िले के स्थानीय उपनगर के हनुमान गढ़ी मंदिर कमेटी व संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा हनुमान महोत्सव मनाया गया। भक्तों के द्वारा हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया। रात्रि में आयोजित जागरण में गायकों के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।
दिन भर चले पूजा पाठ के बाद हनुमान जन्मोत्सव पर शाम को बजरंग बली की पूजा-अर्चना व आरती की गई। भक्तों ने हनुमान जी छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित जागरण के कार्यक्रम की शुरुआत में भजन गायक शिबू केडिया ने गणेश स्तुति ‘घर में पधारो गजानन जी से की।
आशी मिश्रा ने ‘संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, सालासर के बालाजी का जयकारा आदि भजनों से श्रद्धालुओं को रिझाया। उमेश जायसवाल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। लखनऊ के महादेवा एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत झांकियों को देख श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब गए। संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्याम शर्मा द्वारा प्रस्तुत हे दुःख भंजन हैप्पी बर्थडे टू यू के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु थिरकते रहे।
इस दौरान दिवाकर जायसवाल सुभाष जायसवाल दिलीप जायसवाल सुभाष कमानी गिरधारी केडिया संतकुमार जालान धीरज सिंहानिया उमाशंकर जायसवाल रोशन मद्धेशिया हिमांशु जायसवाल आशीष सलतानिया प्रथम शर्मा अंकित लाठ सहित सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।