महाराजगंज/(सुनील पाठक)- भाकपा माले एरिया कमेटी सिसवा ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले के ग्राम सभा सोनबरसा में 1 मई को मजदूर दिवस मनाया। इस दौरान जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड परसन निषाद ने किया एवं संचालन इंकलाबी नौजवान जिला सचिव कामरेड संजय निषाद ने किया।
सभा के दौरान संजय निषाद ने कहा कि मजदूर दिवस मनाने की परम्परा अमेरिका के शिकागों शहर से शुरू हुआ। 1 मई 1886 को काम के टाइम को 8 घण्टा करने को की मांग को लेकर अमेरिका के मजदूर भारी संख्या में आन्दोलन चला रहे थे।
उसी दौरान पूजीपतियों के इशारे पर वहाँ की पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोली चला दी। जिससे सात मजदूरों की मौत हो गयी ।इस घटना का आक्रोश पूरी दुनियां में फैल गया। इस घटना से अमेरिका में उस समय कोई खास असर नही पडा, लेकिन दो साल बाद वहां की सरकार को झुकना पड़ा और काम के टाइम को 8 घण्टे निर्धारित करना पड़ा।
पहली बार अमेरिका में 1 मई 1888 में मजबूर दिवस मनाया गया और 34 साल बाद भारत के चेन्नई में 1मई 1923 को भारत मे लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान के बैनर तले मनाया गया। उसी दिन से पूरी दुनियां में 1 मई को मनाया जाता है। हिन्दुस्तान की सभी कम्युनिस्ट पार्टियां और मजदूर वर्ग की बेहतरी पर काम करने वाली सभी संगठन मनाते है।
मज़दूर दिवस के दिन जन सभा ,नुक्कड़ सभा, धरना प्रदर्शन कर के मजदूरों को संगठित किया जाता है। इसी दौरान भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य बक्शीष अली ने कहा कि मौजूदा भा ज पा. की सरकार देश के सभी सरकारी संपत्ति को अपने पूँजीपति मित्रों के हाथों के बेच कर देश के गरीबों को फिर गुलाम बनाने वाली नीतियों पर चल रही। इस दौरान भाकपा माले द्वारा कामगारों को काम दो, काम का उचित दाम दो, पूजीपतियों का कर्जा माफ् हुआ है उसी तर्ज पर गरीबो, मजदूरों किसानों का सभी प्रकार का कर्जे माफ् करो, गैस सिलेंडर का दाम हाफ करों, बिजली का बिल माफ् करों का नारा लगाया गया।
इस दौरान भाकपा माले जिला सचिव ने कहा कि आने वाले वक्त में पार्टी इन मुद्दों पर आक्रामक आन्दोलन करेगी। इस दौरान कामरेड अनिल गुप्ता, दीनबंधु यादव, प्रेम लाल गुप्ता, गणेश निशास, बृजमोहन निषाद, बाबर अली, कुसुम भारतीय,फुला जी,कामरेड रामकिशुन उर्फ मोछू प्रधान ,भीम साहनी,बिक्की साहनी, सतेंद्र चौधरी, बिनोद जी, विजय गौड़, केश्वर निषाद पारस नाथ निषाद आदि ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।