नई दिल्ली: देश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच गुरूवार को नौ हजार के लगभग नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान महामारी से ठीक होने वालों की संख्या दस हजार से अधिक रही है। देश में बुधवार को मध्य रात्रि तक कोरोना संक्रमण के 9119 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ देश में संक्रमिताें की संख्या तीन करोड़ 45 लाख 44 हजार 882 हो गई है। इस दौरान 90 लाख 27 हजार 638 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 19 करोड़ 38 लाख 44 हजार 741 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते दिन 10264 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 67 हजार 962 हो गयी है। सक्रिय मामले 1541 घटकर 109940 रह गये हैं। इसी अवधि में 396 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 66 हजार 980 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.32 फीसदी, रिकवरी दर 98.33 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।
केरल में सक्रिय मामले अभी भी देश में सर्वाधिक हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1407 घटकर 51943 रह गये हैं। राज्य में 5379 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5023658 हो गयी है। इसी अवधि में 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 38353 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 124 घटकर 13028 रह गये हैं जबकि 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140807 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1043 घटकर 6478422 हो गयी है।