नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का कुल आंकड़ा रविवार देर रात 71 लाख के पार पहुंच गया। हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है, जो 8,61,853 पर आ गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66,732 नए केस सामने आए हैं।
रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक 816 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जो अब कुल संख्या बढ़कर 1,09,150 हो गई है।
देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 44,017 और लोगों के ठीक होने से कुल संख्या 61,18,880 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में बढ़त होने के कारण सक्रिय मामलों में 2,429 की कमी दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर रविवार रात 8,65,067 रह गई।
महाराष्ट्र 2,21,156 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख बीस हजार से अधिक मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि केरल 96,316 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 11,416 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,17,434 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई, जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 15,355 और घटकर 2,21,156 रह गई।
इस दौरान रिकॉर्ड 26,440 और मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,55,779 हो गई है तथा 358 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,430 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 8113 फीसदी पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत अमेरिका से महज 6.34 लाख ही पीछे है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 76,70,419 है।