नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में नये मामले फिर दो लाख से अधिक हो गये वहीं चार हजार से अधिक मरीज अपनी जान गंवा बैठे जबकि संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 89.66 फीसदी हो गयी। इस बीच मंगलवार को 20 लाख 39 हजार 087 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 20 करोड़ 06 लाख 62 हजार 456 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,08,921 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 हो गया। इस अवधि में दो लाख 95 हजार 955 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 43 लाख 50 हजार 816 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 91,191 कम होकर 24 लाख 95 हजार 591 हो गये हैं। इसी अवधि में 4157 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,388 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर और मृत्युदर बढ़कर क्रमश: 9.19 और 1.15 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 13,177 कम होकर 3,17,038 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 36,176 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 52,18,768 हो गयी है जबकि 1137 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 90,349 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2839 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 21,739 रह गयी है। यहां 156 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 23,565 हो गयी है। वहीं 13,74,682 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।