नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.13 प्रतिशत रह गई है वहीं रिकवरी दर बढ़कर अब 93.67 फीसदी हो गई है। इस बीच शनिवार को 33 लाख 53 हजार 539 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार 417 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,14,460 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 88 लाख 09 हजार 339 हो गया। इस दौरान एक लाख 89 हजार 232 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 77 हजार 449 कम होकर 14 लाख 77 हजार 799 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2677 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 46 हजार 759 हो गई है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.20 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8858 घटकर 1,90,878 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 21,776 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55,28,834 हो गई है जबकि 741 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 99,512 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1329 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 6731 रह गई है। यहां 60 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,557 हो गई है। वहीं 13,97,575 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।