नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच सक्रिय मामले घटकर 2.30 लाख रह गये हैं। इस बीच देश में शनिवार को 66 लाख 85 हजार 415 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 94 करोड़ 70 लाख 10 हजार 175 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,166 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 53 हजार 475 हो गया है। इसी दौरान 23,624 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 71 हजार 915 हो गयी है। सक्रिय मामले 5672 घटकर दो लाख 30 हजार 971 रह गये हैं। वहीं 214 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,50,589 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.99 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.68 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 36,600 रह गये हैं जबकि 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,514 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2446 बढ़कर 63,99,464 रह गयी है।