नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने के कारण अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.13 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर अब 93.67 फीसदी हो गई है। इस बीच रविवार को 13 लाख 90 हजार 916 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 23 करोड़ 27 लाख 86 हजार 482 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,00,636 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 89 लाख नौ हजार 975 हो गया। इस दौरान एक लाख 74 हजार 399 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 71 लाख 59 हजार 180 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 76 हजार 190 और कम होकर 14 लाख 01 हजार 609 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2427 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 49 हजार 186 हो गई है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.20 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 2494 घटकर 1,88,384 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 14433 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55,43,267 हो गई है जबकि 618 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार 1,00,130 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 842 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 5,889 रह गई है। यहां 34 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,591 हो गई है। वहीं 13,98,764 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।