नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटों में 11 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जबकि इसकी तुलना में 13 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस बीच देश में रविवार को 23 लाख 84 हजार 096 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब आठ करोड़ 47 लाख 23 हजार 096 लोगों को का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 43 लाख 66 हजार 987 हो गया है। इसी दौरान 13,204 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 63 हजार 104 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 2019 घटकर 1,42,826 रह गये हैं। इसी अवधि में 266 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 61 हजार 057 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.42 फीसदी, रिकवरी दर 98.24 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 565 घटकर 72932 रह गये हैं। राज्य में 7488 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4908857 हो गयी है। इसी अवधि में 201 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 33716 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 187 घटकर 18158 रह गये हैं जबकि 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140388 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1063 घटकर 6459108 रह गयी है।