नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 98.22 फीसदी हो गयी है। इस बीच देश में मंगलवार को 41 लाख 16 हजार 230 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब सात करोड़ 29 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके लग चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,903 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,43,08,147 हो गया है। इस दौरान 14,159 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,97,740 हो गयी है। सक्रिय मामले 2567 घटकर एक लाख 51 हजार 209 हो गये हैं। इसी अवधि में 311 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 59 हजार 191 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.44 फीसदी, रिकवरी दर 98.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 75232 है, वहीं 8424 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4872930 हो गयी है। इसी अवधि में 187 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 32236 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 65 घटकर 19110 रह गये हैं जबकि 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140274 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1095 घटकर 6453581 रह गयी है।