नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 62 हजार से अधिक नए मामले सामने आये हैं और इस वायरस (Covid-19) के संक्रमण से 291 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62,258 नए मामले दर्ज किये गये जो इस वर्ष में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, इस बीच देश में अब तक 5,81,09,773 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 27 March 2021, 08:00 AM)➡Confirmed cases: 1,19,08,910
➡Recovered: 1,12,95,023 (94.85%)👍
➡Active cases: 4,52,647 (3.80%)
➡Deaths: 1,61,240 (1.35%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/p2YAIwl4EI— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 27, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 19 लाख 08 हजार 910 हो गई है। अब सक्रिय मामले 4,52,647 हो गये हैं। वहीं, इस दौरान 291 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,240 हो गई है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.85 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.80 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.35 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,771 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,83,772 हो गयी है। राज्य में 17,019 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,00,036 पहुंच गयी है जबकि 112 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,907 हो गया है।