नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी के बीच सप्ताह में तीसरी बार 20 हजार से कम नए मामले सामने आए। वहीं, इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 98 प्रतिशत के करीब पहुंच गयी है। इस बीच देश में शुक्रवार को 79 लाख 12 हजार 202 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 93 करोड़ 99 लाख 15 हजार 323 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,740 नए मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 35 हजार 309 हो गया है। इससे पहले मंगलवार को 18,346 और बुधवार को 18,833 मामले दर्ज किये गये थे। गत 24 घंटो में 23,070 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 48 हजार 291 हो गयी है। सक्रिय मामले 3578 घटकर दो लाख 36 हजार 643 रह गये हैं। वहीं 248 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,50,375 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.98 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.70 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 382 घटकर 36,604 रह गये हैं जबकि 59 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,470 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2943 बढ़कर 63,97,018 रह गयी है।