नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 49,881 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 लाख के भी पार जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़े के अनुसार देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 80,40,203 पहुंच गई है। वहीं, अब तक महामारी 1,20,527 लोगों की जान ले चुकी है।
राहत की बात यह है कि अब तक 73,15,989 लोगों ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 6 लाख है। इस समय भारत में 6,03,687 एक्टिव केस हैं। वहीं, रिकवरी रेट भी 90.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह 4.63 फीसदी है। मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 28 अक्टूबर को भारत में कुल 10,75,760 टेस्ट किए गए। इसमें 49,881 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। वहीं, अब तक भारत में कुल 10,65,63,440 टेस्ट किए जा चुके हैं।