बीते 2 सालों से देश और दुनिया भर में तबाही मचाने के बाद एक बार फिर से भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस (Covid-19) का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है। दिल्ली, नॉएडा गुरुग्राम और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कुल मिलाकर अब तक देश के 7 राज्यों में कोरोना फिर से बेकाबू होता दिख रहा है। माना जा रहा है की एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर ने दुनिया भर में नए खतरे की दस्तक दे दी है।
दिल्ली, नॉएडा और गाज़ियाबाद के स्कूलों तक कोरोना का खतरा पहुँच चूका है। Delhi /NCR के कई स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, जसिके बाद एक बार फिर से स्कूलों के बंद होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सीसोदिया ने फिलहाल दिल्ली के स्कूलों को बंद करने की आशंका और कहा की सरकार नज़र बनाये हुए है,लेकिन अभी स्कूलों को बंद करने की ज़रूरत नहीं लगती।
18 अप्रैल को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना को लेकर DDMA की बैठक बुलाई है, जिसके बाद कुछ नए कोरोना निर्देश जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 325 नए मामले दर्ज किये गए हैं।
बताया गया है कि देश के कुल 734 जिलों में से 29 ऐसे हैं, जहां Weekly Positivity Rate 5% से ज्यादा है। WHO के मुताबिक इन जिलों में संक्रमण अभी बेकाबू है। इनमें से 23 में हाल और भी भयावह है। इन 23 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है, जबकि 8 जिले ऐसे भी हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 20% से ही ज्यादा पायी गई है। पॉजिटिविटी रेट का मतलब है कि हर 100 टेस्ट की जांच में कितने मरीज़ दर्ज हो रहे हैं।
दूसरी तरफ चीन के शंघाई (Shanghai) में भी कल कोरोना के 1189 नए केस आए हैं इसी के साथ शंघाई में 26000 से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं। शंघाई में सख्त लॉकडाउन लगा होने के बावजूद कोरोना के ये नए मामले मिल रहे हैं। इससे पहले भी चीन से ही कॉरोअण संक्रमण के दुनिया भर में फैलने की बात सामने आती रही है।
जबकि इस समय अमेरिका समेत जर्मनी, फ्रांस, वियतनाम, साउथ कोरिया, इटली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के इस नए संक्रमण के पीछे ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन मुख्य कारण है और Omicron के सब-वैरिएंट BA.2 और XE वैरिएंट इसके लिए जिम्मेदार है।
साउथ कोरिया में इस वक्त कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस रोजाना सामने आ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते सें यहां हर रोज लगभग 2 लाख के करीब मामले दर्ज हो रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार साऊथ कोरिया में कोरोना से हर रोज 300 मौतें भी हो रही हैं। साउथ कोरिया में आधे से ज्यादा कोरोना केस के लिए ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट्स BA.2 जिम्मेदार है।
इस बीच जर्मनी में भी कोरोना का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है। यहां प्रतिदिन औसतन डेढ़ लाख कोरोना के मामले आ रहे हैं। यहां भी 76% कोरोना केस के लिए ओमिक्रॉन वैरिएंट ही जिम्मेदार माना जा रहा है।