देश में कोरोना के तेज़ रफ़्तार होते ही इससे संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस बीच Covid19 के नए वैरिएंट Omicron के मामलों में भी ज़बरदस्त बढ़ोतरी होती दिख रही है।
कोरोना का कहर किस प्रकार तेज़ी से बढ़ रहा है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की बीते 24 घंटों में कोविड (Covid19) से 284 लोगों की जान भी चली गई है, इस बीच इस संक्रमण के 27,553 नए मामले दर्ज हुए हैं। देश में एक्टिव कोरोना का आंकड़ा 1,22,801 हो गया है।
कोरोना की तेज़ रफ़्तार और उससे होने वाली मौतों का बढ़ता आंकड़ा कल ही केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को इसकी आपात स्थिति से निपटने करे लिए पूरी तैयारी करने को कहा था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है की कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में अचानक आई तेज़ी के कारण, स्वास्थ्य सेवाओं में कोई दिक्कत ना आये, इसलिए सभी राज्य सरकारें मेकशिफ्ट अस्पताल (Makeshift Hospital) बनायें साथ ही साथ होम आइसोलेशन (Home Isolation) पर भी निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिला स्तर पर भी सर्विलांस को एक्टिव करने का निर्देश दिया है।
बीते साल, कोरोना की दूसरी लहार के दौरान अस्पतालों में बेड की ज़बरदस्त कमी देखने को मिली थी, इसी को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय मंत्रालय ने राज्य सरकारों को आपात स्थिति से निपटने की तैयारी समय रहते ही करने को कहा है।