कोरोना की चौथी लहर (Fourth waves of Corona) ने देश में से दस्तक दे दिया है। Delhi/NCR पहले ही इसकी चपेट में आ चूका है अब पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 261 कोरोना के केस मिले हैं।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में 110 और गाजियाबाद में 75 दर्ज हुए हैं। जबकि राजधानी लखनऊ में 18 मामले सामने आये हैं। वहीँ ताज नगरी आगरा जिले में भी 18 केस मिले हैं।
प्रयागराज-वाराणसी में भी कोरोना के 4-4 मरीज मिले है, तो मेरठ, झांसी और बाराबंकी के 3-3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस दौरान UP के अमरोहा ज़िले में कोरोना से एक मरीज की मौत (Corona Death) भी हुई है।
UP शहर नोएडा और गाजियाबाद एक बार फिर से कोरोना के एपिसेंटर बनते दिख रहे हैं। इन दो जिलों में अब तक कोरोना के 185 केस दर्ज हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1384 तक पहुँच गई है। इस दौरान 189 कोरोना मरीज़ के रिकवर होने की भी पुष्टि हुई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता दिख रहा है। बुधवार को cathedral और DPS स्कूल की दो छात्राओं समेत राजधानी में कुल 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों स्कूलों को 29 अप्रैल तक एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।
लखनऊ के DPS स्कूल के पॉजिटिव आए छात्र के संपर्क में आने वाले 45 लोगों की जांच कराई गई है। इसमें छात्रों के अलावा शिक्षक व स्कूल के अन्य स्टाफ भी शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट आज आने की संभावना है। इससे पहले लखनऊ की Law University और लामार्ट गर्ल्स कॉलेज में भी कई छात्राएं Corona Positive पाई गई थी। पुरे उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है साथ ही, सरकार ने स्वास्थ्य विभाग समेत सभी सम्बंधित विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा है।