संगमनगरी प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर माघ मेला (Magh Mela 2022)14 जनवरी से शुरू होगा। करीब 40 दिन के इस मेले में देशभर से लोग आते हैं। लेकिन माघ मेला के शुरू होने से पहले ही मेला प्रांगण में कोरोना ने दस्तक दे दी है। जी हां, मेला शुरू होने से पहले ही माघ मेला क्षेत्र में 38 नए करोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और आयोजन के चलते ये आंकड़ा बढ़ सकता है। आपको बात दें कि मेले में ड्यूटी पर मौजूद 7 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इन सभी को आइसोलेट किया जा चूका है।
कई लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि माघ मेला (Magh Mela 2022) की शुरुआत से पहले अभी तक प्रयागराज में बैन तो नहीं लगाया गया है। लेकिन मेले के दौरान कई पाबंदियों से लोगों को जूझना होगा। जी हाँ, कई पाबंदियों के बीच मेले की शुरुआत होगी।आपको बता दें कि माघ मेले (Magh Mela 2022) में आने वाले श्रद्धालुओं की समय-समय पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। वहीं मास्क भी बांटे जाएंगे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम यानी साउंड से जागरूक किया जाएगा।
लागू की गई कई गाइडलाइंस
इसी के साथ मिली जानकारी के अनुसार, मेले में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों,नाविकों ,सह चालकों का कोविड टेस्ट ज़रूरी होगा। इसके अलावा जो लोग महीनाभर वहां रुकना चाहते हैं, उन्हें भी कोरोना की RTPCR रिपोर्ट साथ लानी होगी। आपको बता दें कि इस बार घाट की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे भक्तों की ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो।