मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस माह होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारी में जहाँ सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) अपनी सरकार वापसी की जुगत में लगी है, वहीँ कांग्रेस (Congress) पार्टी भी पूरी रणनीति के साथ भाजपा को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में 3 नवंबर से राज्यव्यापी जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है यह अभियान लगभग 10 दिनों तक चलेगा। इस दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दी जाने वाली 11 गारंटियों को राज्य भर में जनता तक पहुँचाने की तयारी हो रही है।
इस अभियान में मध्य प्रदेश की आधी आबादी को अपने पाले में करने की दिशा में कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार बनने के बाद शुरू करने वाली नारी सम्मान योजना का विशेष उल्लेख होगा।
इस योजना के तहत हर माह महिलाओ को 1500 रुपये, रसोई गैस के ताबड़तोड़ बढ़ते दाम के बीच राज्य की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, साथ ही 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 200 यूनिट का आधा शुल्क शामिल है। मध्य प्रदेश के किसानों को 5 हॉर्स पावर तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा तथा पुराने बिजली के बिल भी माफ कर दिए जायेंगे। इस विशेष जनसम्पर्क अभियान में जो कांग्रेस पार्टी जनता को देगी उसमे 12 घंटे बिजली देने और बिजली बिलों को लेकर किए गए आंदोलन के दौरान लगे केस वापस लेने का वचन भी दिया जायेगा।
राज्य के ओबीसी (OBC) वर्ग को साधने के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराने का वचन और प्रदेश के लाखों कर्मचारी परिवारों को साधने की दिशा में पुरानी पेंशन की बहाली आदि वादों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चुनावी तयारी के तहत चलाये जाने वाले इस अभियान में पार्टी के स्टार प्रचारक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) एवं दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh Sukkhu) , कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, अजय सिंह, दीपक बावरिया, कांतिलाल भूरिया, जीतेंद्र सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, विवेक तन्खा और नकुलनाथ शामिल होंगे।
चुनावी राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gahlot) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) भी समय- समय पर मध्य प्रदेश के दौरे पर जायेंगे और पार्टी के प्रचार में शामिल होंगे।