कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज चुरू जिले की तारानगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहाँ वो ‘कांग्रेस गारंटी रैली’ को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर होते दिखे। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कांग्रेस की गारंटी और अशोक गहलोत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में राज्य की जनता को विस्तार से बताया। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से सफल बना कर एक बार फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कहा कि ‘जो काम हमने आम लोगों और गरीबों के लिए शुरू किया है सरकार वापसी पर उसे दोगुने रफ्तार से करेंगे।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा-राज्य में अगर भाजपा की सरकार आएगी तो जो भी स्कीम कांग्रेस ने आपके लिए शुरू किया है…भाजपा सब खत्म कर देगी और सिर्फ अरबपतियों मित्रों की मदद करने में लग जाएगी… कांग्रेस नेता ने कहा कि हमलोगों के द्वारा शुरू की गई योजनाएं जैसे पेंशन योजना, स्वास्थ्य योजना, पांच सौ रुपए में घरेलु गैस सिलेंडर की योजना हो या महिलाओं को 10000 रुपए देने की बात हो, ये सभी योजनाएं भाजपा ख़त्म कर देगी और पूंजीपतियों का जेब भरना शुरू कर देगी।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने लोगों को कहा कि आपने अगर कांग्रेस को अपना वोट दिया तो गरीबों को फायदा होगा, किसानों को फायदा होगा, किसानों का क़र्ज़ माफ होगा, छोटे व्यापारियों का बड़ा फायदा होगा, अब ये निर्णय आपको करना है कि आप अरबपत्तियों, पूंजीपतियों की सरकार चाहते हैं या किसानों मजदूरों, गरीबों और युवाओं की मज़बूत सरकार चाहते हो।