कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व-सैनिकों (Ex-Armymen) को अप्रैल माह की पेंशन नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाया है। राहुल गाँधी ने एक अख़बार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) देश के बहादुर सैनिकों के साथ साथ देश का भी अपमान कर रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि “One Rank, One Pension के धोखे के बाद अब भाजपा सरकार ‘All Rank, NO Pension’ की नीति अपना रही है… देश के जांबाज़ सैनिकों का अपमान, देश का अपमान है… मोदी सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए।
‘One Rank, One Pension’ के धोखे के बाद अब मोदी सरकार 'All Rank, NO Pension' की नीति अपना रही है।
सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए। pic.twitter.com/gNKw1Mk9RT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2022
अंग्रेजी के एक अख़बार की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैकड़ों पूर्व सैनिकों को न तो अप्रैल माह की पेंशन का भुगतान हो पाया है और न ही इसके लिए सरकार की ओर से कोई कारण ही बताया गया है।
अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि सरकार ने पेंशन वितरण के लिए नई ऑनलाइन पेंशन वितरण सिस्टम को लागू किया है, जिसमें शायद किसी तकनीकी खामियों के कारण पूर्व सैनिकों को अप्रैल माह की पेंशन वितरित नहीं हो पाई हो।
इससे पहले भी राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा था कि हमारा देश मोदी सरकार के पिछले आठ सालों के कार्यकाल में दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का एक केस स्टडी बन चूका है।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट करके कहा कि “बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट., PM Modi का 8 साल का कुशासन इस बात का एक case study है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक, को कैसे बर्बाद किया जाए.”
Power Crisis
Jobs Crisis
Farmer Crisis
Inflation CrisisPM Modi’s 8-years of misgovernance is a case study on how to ruin what was once one of the world’s fastest growing economies.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2022
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक भारत की बेरोजगारी दर जो मार्च में 7.60% थी, बढ़कर अप्रैल महीने में बढ़कर 7.83% हो गई है। लगभग पुरा देश आज बिजली संकट (Power Failure) से जूझ रहा है। कई बिजली संयंत्रों में कोयले की व्यापक कमी है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बिजली का संकट गहराया हुआ है, और दूसरी तरफ देश में महंगाई भी चरम पर है, इन्ही बातों को लेकर कांग्रेस नेता केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं।