भोपाल: मध्यप्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने के मामलों को लेकर विपक्षी दल केंद्र को घेरने लगी है। रविवार को भी उज्जैन से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने भाजपा सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कई सवाल किए हैं। वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर ही हमला बोल दिया है। भाजपा ने सवाल किया कि आखिर ऐसी वीडियोज कांग्रेस के पास ही क्यों आती है।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘मध्यप्रदेश में इंदौर, सतना, देवास, नीमच, उज्जैन के बाद अब रीवा में घटित बर्बरता व अमानवीयता की घटना? एक युवक की चोरी की शंका पर कितनी बर्बरता से पिटाई की जा रही है? आख़िर हमारा प्रदेश कहाँ ले ज़ाया जा रहा है? दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।’ उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा-‘मध्य प्रदेश के इंदौर,देवास और अब उज्जैन के महिदपुर की घटना? ये कौन लोग है, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है, हमारी गंगा-जमुनी की ,भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे है? ऐसा लग रहा है कि किसी ख़ास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है? अपने अगले ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा-‘सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, क़ानून का मखौल उड़ाया जा रहा है? मै सरकार से माँग करता हूँ कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे , हमारे प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये।’ दरअसल रविवार को उज्जैन में एक कबाड़ बेचने वाले व्यक्ति को जबर्दस्ती जय श्री राम बुलवाने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो युवक एक व्यक्ति को जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों युवक व्यक्ति का कबाड़ी का समान फेंकते भी नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही व्यक्ति को दोबारा गांव न आने की धमकी देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। काफी समय बाद व्यक्ति जब जय श्री राम का नारा लगाता है तब उसे जाने दिया जाता है। इस वीडियो को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
दूसरी तरफ इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस को ही कटघरे के खड़ा कर दिया है। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर कार्रवाई की जाती है लेकिन एक सवाल तो ये उठता है कि ऐसी वीडिओज़ कांग्रेस के ही अकाउंट से वायरल क्यों होती है। कांग्रेस हमेशा से जात को जात से और धर्म को धर्म से लड़ाती आई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की वीडियो कांग्रेस को ही क्यों मिलती है? ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस हिन्दू समाज को बदनाम करना चाहती है और इसलिए इस तरह की वीडियो बनवा रही है। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है।