चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा खान के साथ-साथ उनकी कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ के खिलाफ चंडीगढ़ में केस दर्ज किया गया है। एक व्यापारी ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। व्यापारी का आरोप है कि शोरूम खोले जाने के बाद से कंपनी ने दिल्ली से सामान भेजना बंद कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी की वेबसाइट भी बंद है। इसी संबन्ध में व्यापारी ने सलमान खान, अलवीरा खान और बीइंग ह्यूमन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
अरुण गुप्ता नामक व्यापारी ने पुलिस को जानकारी दी कि पहले सलमान खान के कहे अनुसार उन्होंने मनीमाजरा के एनएसी इलाके में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से ‘बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी’ का शोरूम खोला। यही नहीं स्टाइल क्विंटेट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड से शोरूम खोलने के लिए उन्होंने एक एग्रीमेंट भी साइन किया। लेकिन सलमान खान ने शोरूम खुलवाने के बाद उनकी किसी प्रकार से कोई मदद नहीं की। शिकायतकर्ता ने ये भी कहा कि जिस जगह से उन्हें ज्वेलरी दी जानी थी वह भी बंद है और इस वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इस शिकायत के बाद पुलिस द्वारा सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा खान के अलावा कंपनी के कुछ अधिकारियों को भी नोटीस भेजा गया है।
पुलिस ने बीइंग ह्यूमन के सीईओ प्रसाद कपारे, अनूप, संजय रंगा, संध्या, आलोक और मानव को भी समन भेजा है। इस समन को लेकर सभी से 10 दिन में जवाब देने की बात कही गई है। व्यापारी अरुण ने यह भी कहा अभिनेता सलमान खान ने उन्हें ‘बिग बॉस’ के सेट पर बुलाया था। सलमान खान ने इस दौरान उन्हें चंडीगढ़ में शोरूम खोलने पर हर तरह से मदद करने की बात भी कही थी लेकिन अब सलमान खान ऐसा कुछ नहीं कर रहे। शिकायतकर्ता ने पुलिस को एक वीडियो भी दी है।
चंडीगढ़ के व्यापारी अरुण का सलमान खान पर यह आरोप भी है कि उन्होंने शोरूम के उद्घाटन पर आने की बात भी कही थी लेकिन बाद में व्यस्त होने की बात कहकर नहीं आए। जानकारी हो कि अभिनेता सलमान खान एक चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं। यह चैरिटी फाउंडेशन लोगों से पैसे न लेकर ऑनलाइन स्टोर पर बीइंग ह्यूमन के कपड़े बेचकर पैसे जमा करता है। सलमान खान स्वयं अक्सर बीइंग ह्यूमन के कपड़ों में नज़र आते हैं और अपने दोस्तों को भी बीइंग ह्यूमन के कपड़े तोहफे में देते हैं।